दमघोंटू दिल्ली को बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने पुराने नुस्खे को सोमवार को फिर से सड़कों पर उतारा. ऑड इवेन लागू होने से सड़कों पर गाड़ियां तो कम हो गई. लेकिन दिल्ली की जहराली हवा जस की तस बनी हुई है. इस पर बीजेपी ने राजनीति शुरू कर दी है. बीजेपी नेता विजय गोयल ने इस मामले पर आजतक से खास बातचीत की.
The politics over pollution in Delhi is getting intensified. Today, the odd-even scheme kicked in Delhi. But, BJP leader Vijay Goel left his house in an odd-numbered car, for which he was issued a challan. Watch an exclusive interaction with BJP leader Vijay Goel.