मध्य प्रदेश में प्रशासन लगातार भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. ऐेसे में प्रशासन ने मंगलवार को सागर के मोतीनगर इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने स्थानीय BJP के नेता विनोद तिवारी के ढाबे को जमींदोज कर दिया. जिससे नेता जी नाराज हो गए और उन्होंने गुस्से में आकर नगरनिगम आयुक्त आरके अहिरवार को आड़े हाथों लेते हुए BJP की सरकार आने पर देख लेने की धमकी दे डाली.