आगरा में नरेंद्र मोदी जिस कुर्सी पर बैठे थे, वो 'हॉट सीट' बन गई. कोठी मीना बाजार मैदान की विजय शंखनाद रैली में बीजेपी के पीएम दावेदार नरेंद्र मोदी जिस कुर्सी पर बैठे थे, पार्टी के नेताओं में उस कुर्सी को खरीदने की होड़ लग गई.