गुजरात में एक महिला ने भाजपा नेता सहित 10 लोगों पर साल भर तक कई बार रेप करने और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. राज्य के कच्छ जिले के नलिया कस्बे में 25 जनवरी को इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई. मामला सामने आने के बाद से भाजपा बचाव की मुद्रा में है. पीडि़ता ने एफआईआर में भाजपा नेता शांतिलाल सोलंकी, गोविंद परुमलानी, अजीत रमवानी और वसंत भानुशाली के साथ ही कुछ स्थानीय कारोबारियों पर आरोप लगाए हैं. इसमें बताया गया है कि आरोपियों ने कारों में और भाजपा नेताओं के घरों में रेप किया. आरोपियों ने उसकी फोटो भी ले ली और वीडियो बना लिए। इसके जरिए उन्होंने उसे ब्लैकमेल भी किया.