जो कहानी 2002 में शुरू हुई उस कहानी की असल पटकथा क्या 2013 में लिखी जायेगी? 2002 में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी सवाल नरेन्द्र मोदी ही थे और 11 बरस बाद 2013 में भी गोवा अधिवेशन में सवाल मोदी ही होंगे.