scorecardresearch
 
Advertisement

BJP की संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पहुंच रहे नवनिर्वाचित सांसद

BJP की संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पहुंच रहे नवनिर्वाचित सांसद

प्रचंड जीत के बाद संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संसदीय दल की बैठक शुरु होने वाली है. नवनियुक्त सांसद और अन्य नेता बैठक के लिए संसद भवन पहुंचने लगे हैं. इस बैठक में औपचारिक रूप से नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना जाएगा. इसके बाद वे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

The meeting of National Democratic Alliance is underway in the Central hall of the Parliament. Newly appointed MPs and other leaders have reached for the meeting. In this meeting, Narendra Modi will be officially elected as the leader of NDA. After the official appointment, Narendra Modi will present a formal proposal of forming the government before President Ram Nath Kovind. Watch video.

Advertisement
Advertisement