मध्य प्रदेश में मच सियासी घमासान के बीच मंगलवार देर रात भोपाल में बीजेपी दफ्तर के बाहर करीब पांच बसें खड़ी दिखाई दीं. बीजेपी विधायकों को यहां से हरियाणा के मानेसर स्थित एक रिसॉर्ट में ले जाया गया. वहीं, बीजेपी विधायकों के रवाना होने से पहले आजतक संवाददाता ने उनसे यह जानने की कोशिश की वो कहां जा रहे हैं, इस पर बीजेपी विधायक कुछ भी बताने को तैयार नहीं दिखे. उन्होंने एक से एक बहाने सुनाए. इस मामले में आजतक संवाददाता की ये ग्राउंड रिपोर्ट देखिए.