मध्य प्रदेश का बीजेपी विधायक थाने में घुसकर कॉन्स्टेबल की पिटाई करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. देवास में बागली के बीजेपी विधायक चंपा लाल देवड़ा अपने भतीजे और समर्थकों के साथ उदयनगर पुलिस स्टेशन में घुस गए और एक पुलिस कॉन्स्टेबल को दनादन तीन तमाचे जड़ दिए. इस दौरान थाने के दूसरे स्टाफ मूक दर्शक बने रहे. वहीं थप्पड़ खाने वाला कॉन्स्टेबल भी चुपचाप खड़ा रहा.