मध्य प्रदेश के बैतूल में एक गीत-संगीत कार्यक्रम में नोटबंदी का गुणगान किया जाने लगा तो बीजेपी के एक विधायक खुद को नहीं रोक सके. वो अन्य लोगों के साथ नोटबंदी की शान में गाए जा रहे गाने पर जमकर थिरके. दरअसल, बैतूल के स्टेडियम में चल रही राज्य स्तर की रामसत्ता स्पर्धा में रविवार रात को भजन मंडली प्रस्तुति दे रही थी. इसी दौरान नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में गाना सुनाया जाने लगा. इसमें कहा जा रहा था कि बापू की तस्वीर के साथ मोदी की तस्वीर भी हो तो क्या बात हो.
BJP MLA dance on the demonetisation song in betul madhya pradesh