बात करेंगे एक बेटी की गुहार की. गुहार अपने ही विधायक पिता से जान बचाने की. पुकार पुलिस से है. समाज से है मीडिया से है. एमएल की बेटी पिता के डर से भागी-भागी फिर रही है. अपने प्यार से शादी करने पर पिता ही बेटी की जान के दुश्मन हो गए हैं. लड़की ने बरेली के कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगाई है. देखें 9 बज गए का यह एपिसोड.
A BJP MLA daughter fears for life after marrying a Dalit man. The daughter of a BJP legislator from Uttar Pradesh has appealed on social media to save her life from his father. In a video, she has asked the police for security. Sakshi Misra is the daughter of Rajesh Misra, the MLA from Bithari Chainpur seat in Bareilly. Watch the video for details.