रांची में ब्लॉक ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी विधायक को कुछ महिलाओं ने बंधक बना लिया. बीजेपी विधायक डॉ जीतू चरण राम का विरोध कर रही महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और दफ्तर का चैनल गेट बंद करके उसके सामने खड़े हो गई. विधायक समर्थकों के साथ इन लोगों की धक्कामुक्की भी हुई. बाद में पुलिस की दखल से विधायक को बाहर निकाला गया. इसके बाद भी महिलाओं ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी जारी रखी. देखें वीडियो.
The Bharatiya Janata Party(BJP) MLA Jitu Charan Ram held hostage by local women in Ranchi where he went to inaugurate a block office. Clashes erupt between the MLA supporters and locals during the event. Later, police intervened and he was rescued. Watch this video for more details.