बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया से बीजेपी विधायक निरंजन राम का फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह पिस्टल से फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. उनके साथ करीब आधा दर्जन समर्थक भी हैं. वहीं कैमूर एसपी सुजीत कुमार ने बताया वायरल वीडियो के बारे में पता चला है. पुलिस जांच कर रही है कि वीडियो कब का है और किस जगह का है. जिस पिस्टल से फायरिंग किया गया है, वह लाइसेंसी है या अवैध. सारे पहलुओं पर जांच हो रही है. जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी. वीडियो देखें.