मध्यप्रदेश में वह तस्वीर देखने को मिली जो अमूमन नहीं दिखती है. सदन की जगह सड़क पर पूरा विपक्ष एकजुट दिख रहा है. विधानसभा से निकलकर सभी बीजेपी विधायक राजभवन पहुंच गए हैं. बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव रखने का मौका न देने आरोप लगाया. इस प्रस्ताव को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रखना था. बीजेपी विधायकों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया.
Madhya Pradesh saw the picture which is not normally seen. Instead of the house, the whole opposition is united on the road. All BJP MLAs have reached Raj Bhavan after leaving the assembly. BJP accused not giving a chance to give the Speaker offer. This proposal was to be kept by former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan. BJP MLAs met Governor Anandiben Patel and gave them a memorandum.