भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम ने आम आदमी पार्टी (एएपी) से निष्कासित नेता ताहिर हुसैन को आतंकवादी और देशद्रोही करार दिया. संगीत सोम ने दिल्ली हिंसा के दौरान आईबी जवान अंकित शर्मा की हत्या मामले में ताहिर हुसैन का नाम आने के सवाल पर कहा, ‘जिस तरीके से आईबी के जवान की हत्या की गई वो बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है और जिसने भी ये किया उसे शख्स से शख्स सजा मिलेगी. ताहिर हुसैन जैसे लोग देशद्रोही और आतंकवादी हैं. ऐसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करने के बाद गोली मार देनीचाहिए.’ वीडियो देखें.