कानपुर देहात में बीजेपी विधायक विनोद कटियार का धमकी वाला वीडियो वायरल हुआ है. वारदात के बाद दारोगा के वक्त पर न पहुंचने से विधायक विनोद कटियार का गुस्सा भड़क उठा और वो दारोगा को धमकाने लगे. विधायक ने दारोगा को धमकी दी कि वर्दी उतरवाने में एक मिनट नहीं लगता है. देखिए पूरी रिपोर्ट...