जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी सुंजवां आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले की गूंज सुनाई दी है. यहां BJP विधायकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद सदन को हंगामे की वजह से 15 मिनट के लिए स्थगित भी करना पड़ा.आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन को सुंजुवां में चल रहे ऑपरेशन और हालिया स्थिति के बारे में जानकारी दी है. इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के डीजीपी से बात की है.