हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अबतक अपने सीएम पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए धर्मवीर सिंह ने कहा 'विधायक दल फैसला करेगा कि नेता कौन है. नेता चुनने के बाद केंद्रीय हाईकमान को इसके बारे में बता दिया जाएगा. वैसे जो अभी अपना सीएम कैंडिडेट घोषित करके चल रहे हैं, वे तो सरकार ही नहीं बना पाएंगे.'
bjp mlas to decide cm candidate said haryana party leader dharmvir singh