scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में 8 सीटों पर क्यों सिमट गई BJP, गौतम गंभीर ने बताई वजह

दिल्ली में 8 सीटों पर क्यों सिमट गई BJP, गौतम गंभीर ने बताई वजह

शाहीन बाग में बन रहे माहौल के बाद संवाद की ये कोशिश रंग लाएगी या नहीं इसे लेकर सवाल है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित टीम का प्रदर्शनकारियों से बात का दो दौर की वार्ता विफल रही. आज तीसरे दौर की वार्ता है लेकिन अब मांग उठने लगीं है कि मीडिया की मौजूदगी में वार्ता हो. शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को लेकर जब बीजेपी सांसद गौतम गंभीर से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- जब हम बातचीत करने को तैयार है लेकिन हम ये बात किसके सामने रखें. इसके लिए कोई डेलिगेशन होना चाहिए. गौतम गंभीर ने BJP नेताओं के भड़काऊ भाषणों पर कहा कि मैं किसी भी स्लोगन का समर्थन नहीं करता. दिल्ली की जनता ने भी इन स्लोगन का समर्थन नहीं किया तभी बीजेपी आठ सीटों पर रह गई. देखिए गौतम गंभीर ने क्या कहा?

BJP MP Gautam Gambhir says, our government is ready to commence talks with Shaheen Bagh protesters, but to whom we should talk, neither they are listening to Supreme Court appointed interlocutors nor they have any delegation. Also, speaking on inflammatory speeches of BJP leaders during Delhi election campaigns, he said, I do not endorse any slogan. Also, the people of Delhi have shown that they do not endorse any such statements. This is the reason why BJP got 8 seats in Delhi Assembly elections.

Advertisement
Advertisement