बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. इशारों-इशारों में उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं हैं. उमा भारती राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं जिसमें राहुल ने कहा था कि 1984 के सिख दंगे में कांग्रेस का हाथ नहीं था. उमा ने कहा कि 1984 दंगे के सारे केस कांग्रेस नेताओं पर चले. ऐसे में उन्होंने नहीं पता क्या बोलना है.