जशपुर में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर अपनी पजेरो गाड़ी चढ़ा देने वाले राजघराने के विक्रमादित्य सिंह जूदेव कहां हैं... जूदेव को तीन राज्यों की पुलिस तलाश रही है लेकिन उनका कोई अता पता नहीं है. इस बीच उनके सांसद भाई रणविजय सिंह जूदेव और परिवार से ही आने वाले विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने भी खुद को विक्रमादित्य से अलग कर लिया है. उनका कहना है कि विक्रमादित्य को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.