बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज से दो दिन के दौरे पर जम्मू जा रहे हैं. शाह का ये दौरा उनके 95 दिनों के देशव्यापी दौरे का हिस्सा है, जिसके तहत वो देश के सभी सूबों का दौरा करने वाले हैं. इस दौरे के साथ अमित शाह बीजेपी के मिशन 2019 का आगाज करेंगे. 95 दिनों के भ्रमण में शाह 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनाएंगे और पार्टी 2014 में जिन स्थानों पर हारी थी, वहां 120 सीट लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. देखें क्या है BJP का मिशन 2019.