बीजेपी और एनडीए के खिलाफ सबसे बड़े झंडाबरदार लालू इन दिनों मुसीबत में घिरे हैं. एक तरफ चारा घोटाले का फंदा उनपर कसता जा रहा है तो वहीं बेटे और बेटियां भी आरोपों के घेरे में हैं. रही सही कसर नीतीश ने पूरी कर दी. नीतीश भ्रष्टाचार के मामले में घिरे बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को हर हाल में मंत्रिमंडल से बाहर करने पर अड़े हुए हैं तो लालू पुत्रमोह छोड़ना नहीं चाहते. यानी तेजस्वी इस्तीफा देंगे या नहीं ये फिलहाल सबसे बड़ा सवाल है.