दिल्ली के कस्तूरबा नगर से 'आप' विधायक मदनलाल ने दावा किया कि उन्हें सीएम बनाने का लालच देकर 'आप' से 9 विधायकों को तोड़ने की साजिश की गई. उन्होंने कहा कि यह साजिश बीजेपी नेता अरुण जेटली के इशारे पर की गई. हालांकि मदनलाल ने इससे जुड़े कोई सबूत पेश नहीं किए. आज तक ने मदलनाल से बात की.