कश्मीर में पत्थरबाज़ी की प्रतिक्रिया देश के कई हिस्सों में दिखने लगी है. ताज़ा मामला है राजस्थान के झुंझुनूं का जहां बिट्स पिलानी संस्थान में एक कश्मीरी छात्र को धमकी दिए जाने की बात सामने आई है. हाशिम सोफी नाम के छात्र ने तीन महीने पहले ही संस्थान में दाखिला लिया था. लेकिन कुछ अनजान लोगों ने उसे धमकी देना शुरू किया तो वो अपने घर वापस चला गया.छात्र कश्मीर में बांदीपुरा का रहनेवाला है. उसके कपड़ों पर किसी ने चुपके से धमकी लिख डाली थी जिसकी शिकायत उसने संस्थान के प्रशासन को की।फिलहाल प्रशासन धमकी देनेवालों की जांच पड़ताल कर ही रहा था कि बिना सूचना दिए छात्र के घर जाने की खबर आई है. वहीं जम्मू कश्मीर में बिगड़ते हालात के बीच आज दिल्ली में मोदी से जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती मिलने भी वाली हैं.