बनारस में मोदी के नाम की हवा साफ होने लगी है. यहां की फिजा में ‘नमो’ राग घुलने लगा है. बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए अब काशी की धरती ‘नमो नम:’ करने को तैयार है.