कोरोना वायरस के संकट और राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. आज राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए तंज कसा. अब भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी राहुल गांधी के अंदाज में हर महीने की अलग-अलग उपलब्धियां गिनवाई, जिनमें शाहीन बाग से लेकर राजस्थान की लड़ाई तक शामिल है. देखें वीडियो.
Union Minister Prakash Javadekar slammed Rahul Gandhi after the Congress leader questioned the Centre over its priorities in the Covid-19 pandemic. Taking to Twitter, Prakash Javadekar listed 'achievements' of the Congress leader in the last six months.