बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के नये बीजेपी पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण बीजेपी को इतनी बड़ी जीत मिली है. इस जीत से बीजेपी की जिम्मेदारी बड़ गई है. हमें दिल्ली में पहले से भी ज्यादा बड़ी जीत मिली है. अमित शाह बोले कि ये जीत ईवीएम के कारण नहीं बल्कि बूथ कार्यकर्ता की मेहनत के कारण मिली है. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी को यह जीत बहानेबाजी के खिलाफ मिली है, नकारात्मक राजनीति के खिलाफ जीत मिली है. अमित शाह बोले कि हारे हुए प्रत्याशी आगे भी कार्यकर्ताओं की तरह काम करें, जीते और हारे हुए उम्मीदवारों में कोई भी भेदभाव नहीं होगा.