बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गोरखपुर और फूलपुर के लोकसभा उपचुनावों में पार्टी की हार की असली वजह बताई. ‘आज तक’ के दोबारा शुरू हुए चर्चित शो ‘सीधी बात’ के पहले एपिसोड में अमित शाह ने बेबाक तरीके से बताया कि उपचुनावों में स्थानीय समीकरण किस तरह काम करते हैं, जबकि आम चुनावों में तस्वीर अलग होती है. वह 2019 के आम चुनावों को लेकर आश्वस्त दिखे.