scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह बोले- हमने जल संरक्षण के लिए कदम उठाए

अमित शाह बोले- हमने जल संरक्षण के लिए कदम उठाए

बीजेपी ने बापू के जन्मदिन पर बड़े आयोजन कर रही है. गांधीजी की जयंती पर बीजेपी के नेता-सांसद पूरे देश में पदयात्राएं कर रहे हैं. गांधी संकल्प यात्रा के तहत बीजेपी के नेता कई आयोजन कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह  ने भी बापू को याद किया और नमन किया.

BJP President Amit Shah during Gandhi Sankalp Yatra in Delhi said that Satyagraha movement of Gandhi Ji brought the British to their knees. He showed the path of truth and non violence to the world, said Amit Shah. Shah also said that single use plastic is dangerous for our country.

Advertisement
Advertisement