मिशन कर्नाटक पर निकले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मठ परिक्रमा जारी है. अमित शाह ने अपने दौरे की शुरुआत सिद्ध गंगा मठ से की....शाह ने मठ के मुख्य स्वामी से मुलाकात की....ये मठ लिंगायत और दलित समुदाय के लिए बेहद अहम है. मठ में दर्शन के बाद अमित शाह शिवमोगा में रोड शो भी करेंगे.