scorecardresearch
 
Advertisement

राज्यसभा में शाह बोले- पकौड़ा बेचने वाले का बेटा भी आगे बढ़ेगा

राज्यसभा में शाह बोले- पकौड़ा बेचने वाले का बेटा भी आगे बढ़ेगा

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में अपना डेब्यू भाषण दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में कई विषयों पर अपनी बात कही. कई लोग इस पर विश्लेषण भी करते हैं, उसका स्वागत है लेकिन उसे अलग दृष्टिकोण से देखना चाहिए. बता दें कि इससे पहले शीतकालीन सत्र में जीएसटी पर चर्चा के दौरान उन्हें भाषण देना था, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण वो भाषण नहीं दे पाए थे. बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी द्वारा पकौड़े बेचने वाले का उदाहरण दिया गया था. जिसपर विपक्ष ने हंगामा किया था, अब शाह ने विपक्ष को इस मुद्दे पर कड़ा जवाब दिया है. राज्यसभा में शाह ने कहा कि बेरोजगारी से अच्छा है कि कोई युवा पकौड़ा बेच रहा है, पकौड़ा बेचना शर्म की बात नहीं है इसकी भिखारी के साथ तुलना ना करें. उन्होंने कहा कि अगर चाय वाले का बेटा पीएम बन सकता है तो पकौड़े वाले का बेटा आगे जाकर उद्योगपति भी बन सकता है.

Advertisement
Advertisement