scorecardresearch
 
Advertisement

सड़कों पर उतरी बीजेपी की मांग- राफेल को लेकर माफी मांगें राहुल

सड़कों पर उतरी बीजेपी की मांग- राफेल को लेकर माफी मांगें राहुल

राफेल मामले पर देश में राजनीति थमने का नाम ही नहीं ले रही है. राफेल डील में सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चौतरफा हमला बोल दिया है. एक तरह जहां बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राफेल सौदे पर कांग्रेस के आरोपों को झूठ बताया, वहीं शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बाइक रैली निकालकर जबरदस्त प्रदर्शन किया. हालांकि, इस दौरान विजय गोयल बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाते नजर आए.

On Satuday Delhi BJP workers led by Union Minister Vijay Goel protest demanding an apology from Rahul Gandhi in the wake of Rafale Deal Verdict by Supreme Court. In other side PAC chairman Mallikarjun Kharge denied the claim, saying that the parliamentary committee has not received any report by the CAG on the Rafale deal and there is no question of it having discussed the report.

Advertisement
Advertisement