दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यक्रम में बीजेपी महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रही महिलाओं ने मानव संसाधन राज्यमंत्री शशि थरूर को तो स्टेडियम में भी नहीं जाने दिया. हंगामे की वजह से शशि थरूर को बाहर से ही वापस लौटना पड़ा. दरअसल शशि थरूर तालकटोरा स्टेडियम में विश्व महिला दिवस के मौके पर आज हो रहे रंगारंग कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. वहां पहले से ही दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित मौजूद थीं.