उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने घोषणापत्र को 'लोक संकल्प पत्र' नाम से जारी किया है. घोषणापत्र में बीजेपी ने उन पहलुओं पर अपना फोकस रखा है जो पिछले दिनों यूपी की राजनीति में चर्चा का विषय था. बीजेपी ने फिर राममंदिर बनाने का वादा किया है लेकिन इस बार पार्टी ने संवैधानिक तरीके बनाने का हवाला दिया है. अमित शाह ने कहा है कि विकास और राम मंदिर दोनों साथ साथ हो सकते हैं.