scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान का चुनावी रण, जाग गया 'कुंभकर्ण'

राजस्थान का चुनावी रण, जाग गया 'कुंभकर्ण'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान के चलते ट्रोल हो रहे हैं. राजस्थान के झुंझुनू के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार के समर्थन में बुहाना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई. राहुल ने कुंभाराम लिफ्ट योजना को कुंभकरण लिफ्ट योजना कह दिया, जिसके बाद विरोधी खेमे को उन पर हमला करने का एक और मौका मिल गया. दरअसल, राहुल पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा झुंझुनू जिले में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए मीठे पानी के लिए कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना के जिक्र करना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने  कुंभाराम लिफ्ट कैनाल योजना की जगह कुंभकरण लिफ्ट योजना कह डाला.

What Rahul Gandhi meant to say was Kumbha Ram, as in the Kumbha Ram Arya Lift Canal project. How hard could it have been, you ask? Well, here is what he said, Kumbhakaran Lift Yojana. And Twitter was in splits. The Congress president's latest public gaffe came on the campaign trail in Rajasthan, where a state election will be held Friday. Videos show that Rahul Gandhi was immediately corrected by someone off camera. Kumbhakaran Lift Yojana? asked Union Minister Piyush Goyal. Kumbhakaran used to sleep for six months. The Congress has been sleeping for 60 years.

Advertisement
Advertisement