पाटीदारों के गढ़ मेहसाणा में गुजरात बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष रुत्वीज पटेल ने सोमवार को एक रैली की. इस दौरान रुत्वीज पटेल जिस वक्त सरदार पटेल की प्रतिमा को फूलहार करने जा रहे थे, उस वक्त हार्दिक पटेल के खेमे से एक शख्स ने रुत्वीज पटेल के थप्पड़ मार दिया. जैसे ही रुत्वीज पटेल को उस शख्स ने चांटा मारा तभी मौके पर मौजूद बीजेपी समर्थकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. उस शख्स को बचाने के लिए पुलिस को बीच बचाव करने पड़ा. इस हंगामे के बाद पुलिस भारी सुरक्षा के साथ उस शख्स को वहां से ले गई.