scorecardresearch
 
Advertisement

मिशेल के आने से कांग्रेस की नींद उड़ी: संबित पात्रा

मिशेल के आने से कांग्रेस की नींद उड़ी: संबित पात्रा

बीजेपी के प्रवक्ता और नेता संबित पात्रा ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद कांग्रेस उद्विग्न हो गई.  उन्होंने मिशेल को बचाने के लिए अपनी टीम भेजी. अल्जो जोसेफ उसके लिए कोर्ट के समक्ष पेश हुए और बाद में उन्होंने उसे हटा दिया. कांग्रेस परिवार की रातों की नींद उड़ गई है. कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने आ गया है.

BJP on Thursday cornered Congress over providing legal service to extradited middleman Christian Michel and backing off immediately to save the party from huge embarrassment. Mounting attack on Congress BJP Spokesperson Sambit Patra, said, The Congress is rattled after the extradition of Christian Michel. They sent their team to save Michel. Congress Aljo Joseph appeared for him in Court, they later went through the charade of removing him. The family in Congress is getting sleepless nights.

Advertisement
Advertisement