scorecardresearch
 
Advertisement

शाहनवाज हुसैन बोले- PAK के साथ गोली और बातचीत साथ नहीं

शाहनवाज हुसैन बोले- PAK के साथ गोली और बातचीत साथ नहीं

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश में संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के पास खाने को नहीं हैं, इसलिए वो अपनी कार बेच और अपनी भैंस बेच रहे हैं. उन्होंने अपनी औक़ात तो पहले ही बता दी थी इसलिए वो भारत जैसी शक्ति से टकराने की कोशिश ना करें. जब तक पाकिस्तान आतंकवाद से कान पकड़कर तौबा नहीं कर लेता तब तक उसके साथ बातचीत नहीं हो सकती.

BJP spokesperson shahnawaz hussain says situation at the border with Pakistan won't improve unless the Pakistan government can control its military and its intelligence service.

Advertisement
Advertisement