शिवसेना बीजेपी के गठबंधन का क्या होगा? क्या सीटों के बंटवारे का पेंच आखिकर महायूति को टूटने की नौबत कर पहुंचा देगा? अभी तक शिवसेना-बीजेपी और 4 सहयोगी दलों के बीच सीटों के बटवारे का मामला सुलझा नहीं है. मामला सुलझाने के लिए शिवसेना और बीजेपी नेताओं की बातचीत फिर शुरु हुई है ताकि आखिरी रास्ता निकल सके.
bjp shivsena meets to solve alliance issues