scorecardresearch
 
Advertisement

ईमान बेचना हो तो कांग्रेस में चले जाओ- बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया

ईमान बेचना हो तो कांग्रेस में चले जाओ- बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया

दिल्ली में हुई हिंसा में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए थे. हिंसा की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उस पर राजनीति तेज हो गई है. एक ओर पुलिस ने PFI से जुड़े मोहम्मद दानिश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया तो इससे पहले ISIS के संदिग्धों को पकड़ा जो पति-पत्नी हैं. इससे पहले AAP पार्षद ताहिर हुसैन और उसके भाई शाह आलम को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं दिल्ली हिंसा को लेकर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक बार कांग्रेस पर निशाना साधा. गौरव भाटिया ने कहा- सामान बेचना हो तो ओएलएक्स पर चले जाओ और ईमान बेचना हो तो कांग्रेस में चले जाओ. देखें वीडियो.

A day after a couple with alleged links to a module of the Islamic State (IS) was arrested, the Delhi Police detained a suspected member of the PFI (Popular Front of India) in connection with the case. The arrest was made after a couple linked to the Islamic State's Khorasan module was held for allegedly instigating anti-CAA protests in the national capital. Meanwhile, BJP spokesperson Gaurav Bhatia slammed Congress over Delhi riots. Watch the video for details.

Advertisement
Advertisement