भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा आजतक के शो चुनावी कव्वाली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को जमकर ताने मारे. संबित पात्रा ने लोकप्रिय कव्वाली पर्दा है पर्दा के तर्ज पर चर्चा है चर्चा...वाड्रा की चर्चा गाया. इस पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं. कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने भी इसी कव्वाली के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोला और कहा कि उन्होंने नौकरियों के आंकड़े पर जो पर्दा डाल रखा है उसे कौन हटाएगा.
Bharatiya Janata Party spokesperson Sambit Patra taunts Robert vadra on aajtak special show election Qawwali. He said that now a days everybody is discussing Robert vadra. He made a parody of popular Qawwali Parda hai parda and says Churcha hai Churcha. He said that PM Modi will unmasked all those who are involved in scams. Congress spokesperson also responded to this taunt. Viewers enjoyed this show a lot.