चीन के साथ भारत की तनातनी बनी हुई है. LAC के हालात पर आज भी भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर पर बातचीत हो रही है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ना हमारी सेना में कोई घुस आया है. ना हमारी सीमा में कोई है. इस बयान पर पीएमओ का स्पष्टीकरण बीते शनिवार को ही आ चुका है लेकिन कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर है. वहीं इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने चीन की इस चाल को गलवान घटना को ध्यान भटकाने की हरकत बताया है.