पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब का विमोचन होना है और आयोजकों में से एक सुधींद्र कुलकर्णी की चेहरे पर कालिख पोत दी गई. बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे काली स्याही उड़ेल दी गई. वह अपने घर से निकले ही थे. कुलकर्णी ने इसका आरोप शिवसेना पर लगाया है.
bjp sudheendra kulkarni alleged black ink was thrown at him by shiv sena workers