scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कोरोना काल में राजनीति जारी, बीजेपी-तृणमूल कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

VIDEO: कोरोना काल में राजनीति जारी, बीजेपी-तृणमूल कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

दुनिया कोरोना से लड़ रही है और सियासी दल आपस में. कोरोना काल में भी बंगाल में बीजेपी टीएमसी का संघर्ष जारी है. गुरुवार रात हावड़ा में खूब जबरदस्त हंगामा हुआ. दोनों दल के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. आपसी संघर्ष में दोनों दलों के 4 लोग घायल हुए. जिसमें 2 की हालत गंभीर है. ऐसा घमासान मचा की पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हुड़दंग मचाने वालों को कॉलर पकड़कर हिरासत में लिया गया. वीडियो में देखिए देखिए कैसे पुलिस लाठी के बल पर प्रदर्शन करने वालों को खदेड़ रही है.

At this time of the COVID-19 crisis, everyone is united to fight against the virus. But in Bengal political clashes between TMC and BJP continues. Yesterday, BJP and TMC workers clashes in which several got injured. Police baton charge after an alleged clash erupted. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement