बीजेपी में घमासान मचा है. राम जेठमलानी ने जो बगावत का झंड़ा बुलंद किया, उसे पहले यशवंत सिन्हा का साथ मिला और अब बिहारी बाबू भी समर्थन में खड़े हैं. जेठमलानी ने सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति पर सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के विरोध को गलत बताया तो बिहारी बाबू भी जेठमलानी के साथ हो लिए. उधर बीजेपी अब जेठमलानी के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है.