नागरिकता कानून पर जारी राजनीतिक लड़ाई में अब बीजेपी पूरी ताकत से उतरने वाली है. देशभर में विरोध प्रदर्शनों के बीच बीजेपी घर-घर जाकर जनता को सारे सवालों का जवाब देगी. नागरिकता कानून के खिलाफ जंग का सबसे चर्चित अखाड़ा बन चुके जामिया मिलिया इस्लामिया में विरोध का दौर जारी है, तीव्रता थोड़ी कम जरूर हुई है लेकिन देश के दूसरे शहर भी विरोध की आंच से अछूते नहीं. सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी घर-घर जाएगी नागरिकता कानून पर लोगों से बात करेगी. इस अभियान की शुरुआत जेपी नड्डा आज शाम बडोदरा से करेंगे. देखें ये पूरी रिपोर्ट.
Amid the Anti- CAA protest all across the nation, the BJP has prepared a big plan to make the Citizenship Amendment Act accessible to the people. BJP is all set to start a door-to-door campaign to talk to the people on the Citizenship Act. The campaign will be launched by JP Nadda on Thursday.Watch the video.