scorecardresearch
 
Advertisement

अब 10 लाख 'जय श्रीराम' पोस्टकार्ड करेंगे ममता बनर्जी का स्वागत

अब 10 लाख 'जय श्रीराम' पोस्टकार्ड करेंगे ममता बनर्जी का स्वागत

लोकसभा चुनाव के नतीजों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को जोरदार झटका लगा. इसके बाद ममता का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह जय श्रीराम का नारा लगाने वालों के खिलाफ भड़कती हुई नजर आ रही हैं. ममता के जख्मों पर बीजेपी अब नमक छिड़कने की तैयारी कर रही है. दरअसल, बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिखे दस लाख पोस्टकार्ड भेजने का फैसला किया है. भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम लोगों से पोस्टकार्ड पर जय श्रीराम लिखवाने का काम शुरू भी कर दिया है. एक दो दिन में ये 10 लाख पोस्ट कार्ड ममता बनर्जी के पते पर भेजे जाएंगे.

The Bharatiya Janata Party(BJP) will send 10 lakh postcards with Jai Shri Ram written on them to West Bengal chief minister Mamata Banerjee, a party leader said. This comes after a video of Mamata Banerjee went viral on social media in which she can be seen calling BJP workers goons and outsiders for chanting Jai Shri Ram slogans. Watch this video.

Advertisement
Advertisement