दो दिन की छुट्टी के बाद संसद आज फिर खुलेगी, तो वहां गरमा-गरमी के आसार दिख रहे हैं.संसद में बवाल के नए-नए पिटारे खुल चुके हैं. विपक्ष जहां कैग रिपोर्ट में तमाम घोटालों के खुलासे की तलवार को धार देने में जुटा है, वहीं कांग्रेस 2जी घोटाले में पीएसी की रिपोर्ट से पलटवार के लिए तैयार है.