बीजेपी में बयानवीरों की संख्या बढ़ती जा रही है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के विवादित बयानों का सिलसिला थामा नहीं कि, गुजरात के मुख्यमंत्री और स्पीकर ने अपना ज्ञान उढ़ेल दिया. रूपाणी ने जहां नारद मुनि को गूगल करार दिया. वहीं, गुजरात विधानसभा के स्पीकर रांजेंद्र त्रिवेदी ने मोदी और आंबेडकर को ब्राह्मण बता कर विवादों को और हवा दे दी.