केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली के चुनाव प्रचार में अपने भाषण को लेकर विवादों में घिर गए हैं. रिठाला में एक रैली को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने आपत्तिनजक नारे लगवाए थे. विपक्ष ने इसकी तीखी आलोचना की थी. हालांकि अब तक किसी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसका संज्ञान लेते हुए स्थानीय अधिकारियों से इस पर रिपोर्ट मांगी है. उधर, अनुराग ठाकुर ने इसे दिल्ली का मूड बताने की कोशिश की.
The Minister of State for Finance, the BJP Anurag Thakur, was seen leading a crowd with the slogan Desh ke gaddaron ko, goli maaro saalon ko, a chant inciting listeners to shoot traitors to the country, with an expletive thrown in. This slogan has been heard at numerous pro-Citizenship Act and Bharatiya Janata Party rallies in the country, with even young children being made to say it. BJP leader Kapil Mishra, now also a candidate in the Delhi Assembly elections scheduled for February 8, was caught on camera shouting the slogan.